मंडी। हिमाचल के राजकीय महाविद्यालय मंडी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा गागल में स्थित तारापुर गांव में वन विभाग के सौजन्य से करीब 200 पौधे लगाए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपाली अशोक और प्रोफेसर सूरजमनी ने बताया कि यह स्थान मंडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वन विभाग से गोद लिया गया है। यह लगभग 5 हेक्टेयर का है।
इसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवियों के साथ एनसीसी कैडेट्स आर्मी विंग ने वृक्षारोपण किया। इस मिशन को 'एक पेड़ मेरी मां के नाम' नाम दिया गया है।
जिस तरह मां एक बच्चे का पालन पोषण करती है, वे बच्चे जब बड़े होते हैं तो वह अपने माता-पिता का ध्यान रखते हैं, ठीक इसी तरह प्रकृति मां ने हमें बहुत लंबे अरसे से पाला और पोषित किया है, तो अब हम सब का दायित्व है कि हम प्रकृति मां का ध्यान रखें व उसे संजो के रखें।