किन्नौर : नाथपा में भूस्खलन के चलते बंद NH-05 एक हफ्ते बाद हुआ बहाल
ewn24news choice of himachal 19 Nov,2023 11:04 pm
तीनों खंडों सहित काजा-स्पीति की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू
भावानगर। हिमाचल के किन्नौर जिला के नाथपा में भूस्खलन के चलते एक हफ्ते से बंद नेशनल हाईवे-पांच (NH-05) रविवार को यातायात के लिए बहाल हो गया है।
यातायात बहाल होने से लोगों को काफी राहत मिली है। इसी के साथ पहले की तरह फिर से जिला किन्नौर के तीनों खंडों सहित काजा-स्पीति की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
बता दें कि बीते सोमवार शाम को नाथपा में पहाड़ी से भारी भूस्खलन और चट्टानें दरकने के कारण नेशनल हाईवे पांच (NH-05) बाधित हो गया था। सड़क का करीब 250 मीटर हिस्सा पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आ गया था।
लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण एनएच को बहाल करना चुनौतियों भरा बना रहा और हजारों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां झेलनी पड़ी।
किन्नौर जिला के तीनों खंडों सहित काजा और लाहौल-स्पीति की ओर जाने वाले यात्रियों को एक सप्ताह तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार शाम को मार्ग बहाल होने के बाद कल्पा, निचार और पूह सहित काजा और लाहौल-स्पीति की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
नेशनल हाईवे प्राधिकरण रामपुर के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि नाथपा में बाधित नेशनल हाईवे पांच (NH-05) को रविवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। मार्ग बहाली के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों ओर से सुचारी रूप से आवाजाही हो रही है।