HPPSC : इन दो स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट आउट, एक का चार साल 11 माह बाद निकला
ewn24news choice of himachal 09 Feb,2023 6:09 pm
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) जियोलॉजी और असिस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) इंवायरमेंटल साइंस के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर जियोलॉजी के पदों के लिए 29 अप्रैल को विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदन प्रक्रिया के बाद 21 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 20 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित हुए हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) इनवायरमेंट साइंस के पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट करीब चार साल 11 माह बाद निकला है। पर 12 जुलाई 2017 को विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदन प्रक्रिया के बाद 26 मार्च 2018 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। आज रिजल्ट घोषित किया है। इसमें 46 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए हैं।