HPPSC:लेबर वेलफेयर ऑफिसर और ADA के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2023 5:20 pm
30 जनवरी से होंगे शुरू, 4 फरवरी तक चलेंगे
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेबर वेलफेयर ऑफिसर और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA ) के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। लेबर वेलफेयर ऑफिसर का पर्सनेलिटी टेस्ट 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक होगा। वहीं,असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA ) का पर्सनैलिटी टेस्ट 30 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ई कॉल लेटर दिशा निर्देशों सहित जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने लेबर वेलफेयर ऑफिसर और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA ) के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया है। लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर 25 नवंबर 2021 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 19 अक्टूबर 2022 को हुआ था। आज स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 52 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किया है।
वहीं, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर 24 नवंबर 2021 को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। पदों को भरने के लिए 17 अप्रैल 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। आज रिजल्ट घोषित किया है। इसमें 70 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए हैं।