HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत और फिजिक्स का रिजल्ट किया घोषित
ewn24news choice of himachal 29 Mar,2023 6:41 pm
आयोग ने पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम निकाला
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) संस्कृत के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 15 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) संस्कृत के पदों पर 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 17 पदों को भरने के लिए 30 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट 9 मार्च 2023 को निकाला गया। इसमें 58 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुना गया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 24 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया गया। आज रिजल्ट घोषित कर दिया है।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) फिजिक्स के पर्सनैलिटी टेस्ट का भी रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 33 के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है।
40 पदों पर 29 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। स्क्रीनिंग टेस्ट 20 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था। स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट 9 मार्च 2023 को घोषित किया गया। इसमें 101 को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया गया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया गया। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव ने की है।