Categories
Top News Himachal Latest National News KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल को केंद्र की बड़ी सौगात, मुफ्त बिजली भी और नौकरी भी मिलेगी

धर्मशाला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हिमाचल को एक बड़ी सौगात दी है। हिमाचल के लिए 382 मेगावाट के सुन्नी बांध हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट को मंजूर मिली है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2,615 करोड़ रुपए है।  ये सतलुज नदी पर बनेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बड़े प्रोजेक्ट को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 5 साल की समय सीमा तय की है। इससे शिमला संसदीय क्षेत्र और मंडी संसदीय क्षेत्र को बड़ा लाभ होने वाला है।

मंडी में हादसा : पंडोह डैम में गिरा तेल से भरा टैंकर, दो की गई जान

इस प्रोजेक्ट से 1,382 मिलियन यूनिट बिजली उत्पाद होगा। अगले 40 साल के लिए 12 फीसदी बिजली हिमाचल प्रदेश को मुफ्त प्राप्त होगी। इस प्रोजेक्ट से 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरी प्राप्त होगी। निर्माण पूरा होने के बाद 500 लोगों को इसके अंदर पक्की नौकरी मिलेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार यह नहीं देखती कि प्रदेश में किसकी सरकार बैठी है, केवल विकास की गाथा लिखने में विश्वास रखती है। भाजपा भले हिमाचल प्रदेश में चुनाव हार गई हो पर पीएम मोदी आज भी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि इस प्रोजेक्ट के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस पूरी हो चुकी है, फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी पूरी हो चुकी है और पीआईबी, प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट बोर्ड द्वारा इस को मंजूरी भी मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड भी तय हो चुका है, जोकि 39 करोड़ का है , जिससे स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ होगा। अगर हम लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से दिखे तो इससे सथनीय क्षेत्र को अच्छे रोड, मेडिकल फैसिलिटी और अनेकों सुविधाएं प्राप्त होगी। केंद्र में मोदी सरकार औद्योगिक विकास सामाजिक सुधार और नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है यह केवल केंद्र में मोदी सरकार ही है जो बिना द्वेष भावना के कार्य करती है।

हिमाचल विधानसभा : डिनोटिफाई मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *