हिमाचल सीमेंट कंपनी विवाद सुलझा, ऑपरेटर्स व प्रबंधन में बनी सहमति
ewn24news choice of himachal 20 Feb,2023 2:35 pm
दो महीने से चला आ रहा था विवाद
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से चल रहा सीमेंट कंपनी विवाद आज सुलझ गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ट्रक ऑपरेटर्स व कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक में 9 रुपए 30 पैसे व 10 रुपए 30 पैसे प्रति किलोमीटर भाड़े पर सहमति बन गई है। ट्रक ऑपरेटर्स व कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद सुलझना बड़ी राहत मानी जा सकती है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हम नहीं चाहते, कोई इंडस्ट्री 60 दिन से बंद हो। कंपनी से कई लोगों का रोजगार जुड़ा है। इसमें ट्रक ऑपरेटर, ढाबे वाले, पंक्चर वाले, ट्रक चालक और परिचालक आदि हैं। मुझे आज यह बताते हुआ खुशी हो रही ही कि मामला सुलझ गया है। अडानी ग्रुप सवा 9 और सवा 10 रेट पर अड़ा था।
कंपनी के सीओ से बात हुई और उन्हें निर्देश जारी किए कि इन रेट सहमति बनी है। सिंगल एक्सेल के लिए 10 रुपए 30 पैसे प्रति मीट्रिक टन प्रति किलोमीटर और मल्टी एक्सेल के लिए 9 रुपए 30 पैसे प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर रेट तय किए हैं। इन पर सहमति बन गई है। सालाना बढ़ोतरी जैसे होती थी वैसे होती रहेगी। अन्य छोटे मोटे इश्यू डीसी बिलासपुर और सोलन अपने स्तर पर सुलझाएंगे।