ठियोग में तीन मंजिला मकान में लगी आग, 75 साल के बजुर्ग की गई जान
ewn24news choice of himachal 25 Sep,2023 6:18 pm
दो गायों की भी जलने से मौत
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला की ठियोग तहसील की पंचायत घोरना के गांव अरशाला में बीती आधी रात एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग नरेंद्र सिंह के घर में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 3 मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं, 75 साल के एक बजुर्ग की मकान के अंदर जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जय राम पुत्र रत्ती राम के रूप में हुई है। आग की चपेट में आने से दो गायों के भी जलने की खबर है। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत बचाव कार्य जारी है।