हिमाचल में आज भी दो कोरोना संक्रमित की गई जान, 103 नए केस
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2023 2:22 am
प्रदेश में आज 99 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 103 मामले हैं। वहीं, 99 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज दो कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 45 और ऊना में 40 साल के व्यक्ति की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 20 हजार 349 पहुंच गया है। अभी 1719 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 14 हजार 393 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4216 है।