शिमला की सड़कों पर सावधानी से चलाएं वाहन, स्लिपरी हैं रोड
ewn24news choice of himachal 14 Jan,2023 3:16 pm
बर्फबारी के चलते बंद हुए हैं कई मार्ग
शिमला। हिमाचल के शिमला में लोहड़ी पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी ने बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों की लोहड़ी को यादगार बना दिया। पर बर्फबारी होती है तो मुसीबत भी आती है। बर्फबारी के चलते कई मार्गों पर वाहनों को पहिए थम गए। सड़कों को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। कुछ सड़कों को बहाल कर दिया है पर फिसलन अभी भी है।
बता दें कि बर्फबारी के चलते ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की क्षेत्र में, ठियोग-रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा क्षेत्र में, ठियोग-रोहड़ू सड़क मार्ग खड़ापत्थर क्षेत्र में, शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में बंद हो गया। आज मार्गों को बहाल करने का काम शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शिमला-ठियोग-नारकंडा-रामपुर मार्ग को खोल दिया गया है।
ढल्ली मशोबरा रोड़ खोल दिया गया है। पर इन मार्गों पर कुछ जगहों पर रोड़ अभी भी स्लिपरी हैं। इसलिए गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाएं। शिमला पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और उचित सावधानी बरतें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।