केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले : हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी, चारधाम यात्रा शुरू
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2023 3:15 pm
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
केदारनाथ। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट मंगलवार यानी आज सुबह खुल गए। मंत्रोच्चारण और आर्मी बैंड की मधुर धुनों के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले। इस खास मौके पर मंदिर परिसर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया।
इस खास मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए। धाम हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसी के साथ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है।
चारधाम का अर्थ है - चार आराध्य और वे है यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, और बद्रीनाथ। हर साल वैदिक भजनों, मंत्रों के उच्चारण और हजारों भक्तों की उपस्थिति में मंदिरों के द्वार खुलते हैं, जो अगले छह महीनों तक भक्तों के लिए खुले रहते हैं।
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड की सरकार ने श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो श्रद्धालु हरिद्वार में बस स्टैंड के पास जिला पर्यटन केंद्र पहुंचकर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। उत्तराखंड सरकार के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए अब तक 13 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।