हिमाचल में माल भाड़े को लेकर सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर्स आमने-सामने
ewn24news choice of himachal 15 Dec,2022 10:11 pm
मुख्य सचिव ने डीसी को दिए मध्यस्थता करने के निर्देश
शिमला। हिमाचल सरकार ने सोलन और बिलासपुर के जिलाधिशों को आदेश दिए हैं कि सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच के विवाद को सुलझा कर जल्द सकारात्मक रास्ता निकालें। दरअसल, बरमाणा की ACC और दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट कंपनियों के बीच ढुलाई भाड़ा को लेकर विवाद उपजा है।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन बढ़ती मंहगाई में ढुलाई भाड़े को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जबकि कंपनियों में सीमेंट के दाम को न बढ़ाने की सूरत में घाटा खा कर इसे अमल में लाने से इंकार किया जा रहा है।
मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बिलासपुर और सोलन जिले के उपायुक्त को कहा है कि ट्रक ऑपरेटर और सीमेंट कंपनियों से साझा मीटिंग कर मामले को सुलझाए। सरकार ने ये भी साफ किया है की सीमेंट कंपनियों को बंद करने के सूरते हाल न पैदा होने दें क्योंकि इससे कई लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा। उधर, सोलन और बिलासपुर में उपयुक्त ने दोनो पक्षों को बुलाकर साझा मीटिंग की है। अभी इस मामले में क्या निर्णय हुआ है ये साफ नहीं है।