कुल्लू : घर के आंगन में खेलते-खेलते पानी के ड्रम में डूबी दो साल की मासूम
ewn24news choice of himachal 05 May,2024 5:55 pm
भुंतर से सटे तेगुबेहड़ में हुआ दुखद हादसा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला के तहत भुंतर से सटे तेगुबेहड़ में दुखद हादसा हुआ है। यहां बगीचा गांव में दो साल की मासूम पानी से भरे ड्रम में डूब गई। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी।
इस दौरान वह खेलते-खेलते पानी से भरे ड्रम के पास पहुंच गई और उसमें गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसा शनिवार को हुआ है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नेम राम निवासी गेंगटनगला डाकघर कब्सीना तहसील दातागंज जिला बदायूंस, उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी के साथ कई साल से बगीचा गांव में किराए के मकान में रहता है।
मेहनत-मजदूरी कर ये परिवार जीवन यापन कर रहा है। नेम राम की दो साल की बच्ची चांदनी शनिवार को घर के आंगन में खेल रही थी। उस समय माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे। जब थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा तो बच्ची आंगन में नहीं है।
यहां-वहां तलाश करने पर भी वह नहीं मिली। उनका ध्यान ड्रम की ओर गया तो दोनों के होश उड़ गए। बच्ची ड्रम में गिरी हुई थी।
परिजन बच्ची को तुरंत तेगूबेहड़ अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बच्ची को ऑक्सीजन आदि देकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी।
मामले का पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने माता-पिता के बयान दर्जकर कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।