हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को ठियोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कार नंबर HP 95-1756 में सवार चार लोग रविवार रात कंदरू में एक भांजे के बेटे के उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
मत्याना-कंदरू सड़क पर निरोही बाबा मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे। पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया।
इनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी तीन घायलों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया।
तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। मृतक की पहचान सुंदरलाल शर्मा (70) पुत्र स्व. केवल राम शर्मा निवासी गांव पउची डाकघर गलानी तह कुमारसैन शिमला के रूप में हुई है।
घायलों में सौरभ शर्मा (उम्र 32 वर्ष) पुत्र मेघराम गांव पउची डाकघर गलानी तह कुमारसैन, संतोष शर्मा (उम्र 52 वर्ष) पुत्र भाग्यनंद शर्मा गांव पउची डाकघर गलानी तह कुमारसैन शिमला और सुनील शर्मा (उम्र 55 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा गांव पउची डाकघर गलानी तह कुमारसैन शिमला शामिल हैं।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।