कुल्लू से मंडी वाया कंडी कटौला बजौरा मार्ग को लेकर बड़ी अपडेट, गाड़ियां छोड़ने का समय तय
ewn24news choice of himachal 31 Aug,2023 3:12 am
दोपहर दो से शाम 6 बजे तक रखरखाव के लिए रहेगा बंद
कुल्लू। मंडी से कुल्लू वाया कंडी-कटौला-बजौरा मार्ग पर 31 अगस्त सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक गाड़ियों को भेजा जाएगा। शाम 6 से रात 11 बजे तक कुल्लू से मंडी वाया बजौरा कंडी कटौला गाड़ियों को भेजा जाएगा। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक इस मार्ग को रखरखाव के लिए बंद किया जाएगा। किसी भी गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
10 टन से अधिक भार क्षमता वाले किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी। खराब मौसम और किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में उपरोक्त व्यवस्था में बदलाव हो सकता है। यह आदेश डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जारी किए हैं।