हमीरपुर में लीची और आम के बगीचे की नीलामी अब 1 और 3 जुलाई को
ewn24news choice of himachal 26 Jun,2023 3:36 pm
बडियाणा में स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान में होगी
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में उद्यान विभाग के एक फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान और दो पौधशालाओं में लीची तथा आम के बगीचे की नीलामी की तिथियां पुन: निर्धारित की गई हैं। अब इनकी नीलामी एक और 3 जुलाई को होगी। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि मौसमी बदलाव एवं फलों के पक जाने के कारण नीलामी की तिथियों में बदलाव करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि विकास खंड भोरंज के गांव बडियाणा में स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान में लगी लीची की फसल की नीलामी एक जुलाई को सुबह 11 बजे की जाएगी। इसी प्रकार भोरंज ब्लॉक के ही गांव दियोट की फल पौधशाला में आम की फसल की नीलामी भी एक जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे की जाएगी। उन्होंने बताया कि दियोटसिद्ध की पौधशाला में आम की फसल की नीलामी 3 जुलाई को सुबह 11 बजे होगी।
राजेश्वर परमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक ठेकेदार किसी भी दिन कार्यालय समय के दौरान फसल का निरीक्षण कर सकते हैं। नीलामी के लिए धरोहर राशि 500 रुपये रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए हमीरपुर स्थित उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-224757 पर संपर्क किया जा सकता है।