हिमाचल: चार CPS विभागों के साथ अटैच, आदेश हुए जारी
ewn24news choice of himachal 22 Jan,2023 4:31 pm
दो को पहले ही सौंपी जा चुकी है जिम्मेदारी
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने सीपीएस (CPS) मोहन लाल ब्राक्टा, राम कुमार, आशीष बुटेल और किशोरी लाल को विभागों के साथ अटैच किया है। इस बारे आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेशों में सीपीएस(CPS) मोहन लाल ब्राक्टा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ विधि विभाग, सीपीएस (Chief Parliamentary Secretaries) उद्योग मंत्री के साथ संसदीय मामले विभाग और राजस्व मंत्री के साथ बागवानी विभाग में अटैच किया है। राम कुमार को मुख्यमंत्री के साथ टीसीपी, उद्योग मंत्री के साथ उद्योग और राजस्व मंत्री के साथ राजस्व विभाग में अटैच किया है।
आशीष बुटेल को मुख्यमंत्री के साथ शहरी विकास, शिक्षा मंत्री के साथ एलीमेंटरी और हायर एजुकेशन विभाग के साथ अटैच किया गया है। किशोरी लाल को कृषि मंत्री के साथ पशुपालन विभाग, पंचायती राज मंत्री के साथ ग्रामीण और पंचायती राज विभाग के साथ अटैच किया है। सीपीएस (CPS) सुंदर सिंह ठाकुर और संजय अवस्थी को पहले ही विभागों के साथ अटैच कर दिया गया है।