मंडी: अजय गुलेरिया के हाथ उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की कमान
ewn24news choice of himachal 16 Jan,2023 12:06 am
कुलभूषण शर्मा को महासचिव चुना गया
मंडी। उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की मुख्यालय इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव उपायुक्त कार्यालय मंडी के अधीक्षक ग्रेड-1 की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इसमें चुनाव के माध्यम से अजय गुलेरिया को प्रधान व कुलभूषण शर्मा को महासचिव चुना गया। जबकि सर्वसम्मति से ललित राणा मुख्य सलाहकार, मनीश कौंडल वरिष्ठ उपप्रधान, सपना उप प्रधान महिला वर्ग, ढमेश्वर उपप्रधान चतुर्थ श्रेणी, मुकेश संयुक्त सचिव, कपिल शर्मा संगठन सचिव, देवी राम संगठन सचिव चतुर्थ श्रेणी, ऋषभ धटवालिया प्रेस सचिव और सभाष चंद कोषाध्यक्ष चुने गए।
फतेह सिंह, हेमलता, डोलमा, नेक राम, पंकज कौशल, खेम सिंह, संत राम, हितकामिनी, शुशीला ठाकुर, अमृत कौर, इंदिरा देवी और जय सिह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
विजय कुमार को सर्वसम्मति से मंडी उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी कल्याण समिति का प्रधान चुना गया जबकि वीरेन्द्र कुमार को महासचिव और देवी राम उपप्रधान चुना गया।