मैक्लोडगंज : कैफे में हुए झगड़े में फगवाड़ा के पर्यटक की गई जान- आया था घूमने
ewn24news choice of himachal 21 Mar,2024 6:51 pm
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
मैक्लोडगंज। हिमाचल के कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन के तहत भागसूनाग के एक कैफे में में हुए झगड़े में पंजाब के पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में जांच जारी है।
बता दें कि गुरु तेग बहादुर जिला फगवाड़ा पंजाब निवासी नवदीप सिंह (33) अपने भाई और जीजा के साथ मैक्लोडगंज घूमने आया था।
मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन में दी लिखित शिकायत में नवदीप के भाई हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वे आज सुबह यानी वीरवार को सुबह के नाश्ते के लिए भागसूनाग स्थित एक कैफे में गए।
कैफे मालिक ने उन्हें कहा कि यहां शराब नहीं पीनी है। कैफे मालिक की बात पर उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह शराब कौन पीता है।
इसी बात को लेकर हल्की बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। कैफे मालिक के साथ कुछ स्थानीय लोग भी उनके साथ मारपीट करने लगे।
झगड़े के दौरान उनका भाई अचेत हो गया। यह देख उसने जैसे तैसे अपने आप को हमलावरों से छुड़ाया। इसके बाद भाई नवदीप को जोनल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पुलिस स्टेशन मैक्लोडगंज को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ मैक्लोडगंज यादेश ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।