कुल्लू : अचानक बैक हुआ सीमेंट और सरिए से लदा टिप्पर, खाई में गिरा- तीन की गई जान
ewn24news choice of himachal 06 May,2024 11:37 pm
बंजार के चनौन के गोशाला कैंची के पास हुआ हादसा
कुल्लू। सीमेंट और सरिया लेकर जा रहे टिप्पर के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक बच्ची गंभीर घायल है। घायल बच्ची को कुल्लू रेफर किया गया है। मृतकों में एक महिला है। हादसा उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनौन के गोशाला कैंची के पास हुआ है।
बता दें कि सोमवार को एक टिप्पर सीमेंट और सरिया लेकर मठियाना की तरफ जा रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे गोशाला कैंची के पास पहुंचा था तो टिप्पर अचानक बैक होने लगा। चालक टिप्पर पर नियंत्रण नहीं रख सका और टिप्पर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे का पता चलते ही लोग इकट्ठे हुए और घायलों को खाई से सड़क तक पहुंचाया। फिर घायलों को एंबुलेंस से बंजार अस्पताल ले जाया गया। हादसे में महिला किरना देवी (28) पत्नी केहर सिंह गांव जमाडीधार तहसील बंजार की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एक व्यक्ति जोगी राम (50) पुत्र नसरू राम गांव धारा डाकघर चनौन तहसील बंजार ने बंजार अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बच्ची सहित दो को कुल्लू रेफर कर दिया गया, लेकिन कुल्लू अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति आही चंद (48) पुत्र परस राम गांव धारा डाकघर चनौन बंजार की भी मौत हो गई। व्यक्ति टिप्पर चालक था।
मृतक किरना देवी की चार साल की गायत्री पुत्री केहर सिंह गांव जमाडीधार गंभीर घायल है। प्रशासन की तरफ से हादसे में मृतकों के परिवारों को 20-20 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।