सीएम बोले-करुणामूलक मामले में लगेगा थोड़ा समय-पर निपटाएंगे जरूर
ewn24news choice of himachal 14 Feb,2023 6:15 pm
संघ के प्रतिनिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट
शिमला। हिमाचल करुणामूलक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष पक्ष रखा और गुहार लगाई कि करुणामूलक के आधार पर जल्द सरकार इन्हें नौकरी दे। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पिछली सरकार के ऐसे बहुत से पेंडिंग काम हैं, जिन्हें धीरे-धीरे अब सुधारना और पूरा करना है। इस कड़ी में करुणामूलक नौकरियों के मामले में थोड़ा समय लगेगा, परंतु सरकार ऐसे मामले जरूर निपटाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी सरकार को बने मात्र 2 महीने का समय हुआ है और ऐसे बहुत सारे मामले समक्ष हैं, जिन्हें सरकार चुनौती समझकर जल्द पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री से राज्य सचिवालय में मुलाकात करने के बाद करुणामूलक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनके मामले पर जल्द ही सरकार बैठक कर सभी पहलुओं पर गौर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3000 करुणामूलक के आधार पर नौकरी के मामले पेंडिंग पड़े हैं, जोकि पिछले 25 साल से लंबित हैं।