धर्मशाला-हरिपुर वाया टांडा रूट पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, जानें पूरा रूट, किराया और टाइमिंग
ewn24 news choice of himachal 18 Jun,2023 11:10 am
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के तहत हरिपुर के लोगों को इलेक्ट्रिक बस की सुविधा मिल गई है। विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला से हरिपुर के लिए एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा को पुलिस मैदान से हरी झंडी दिखा दी है।
अब धर्मशाला से हरिपुर वाया बनखंडी टांडा इलेक्ट्रिक बस रूट पर दौड़ेगी। बस सुबह हरिपुर से निकलेगी और टांडा होते हुए धर्मशाला जाएगी। धर्मशाला से शाम को वाया टांडा हरिपुर जाएगी। रात को बस हरिपुर रुकेगी।
डीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्ढा बस की टाइमिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये बस धर्मशाला से शाम 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। टांडा से 4 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और कांगड़ा से 5 बजकर 40 मिनट रवाना होगी।
बस शाम सात बजे हरिपुर पहुंचेगी। हरिपुर से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर धर्मशाला के लिए रवाना होगी। सुबह 9 बजे टांडा पहुंचेगी और सुबह 10 बजे धर्मशाला पहुंचेगी।
बता दें कि हाल ही में हरिपुर में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल हुआ था। धर्मशाला वाया टांडा हरिपुर रूट पर इलेक्ट्रिक बस दौड़ी थी और ये ट्रायल सफल रहा।