Categories
Top News Himachal Latest Hamirpur State News

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में तीन नए सदस्य शामिल, दिलाई शपथ

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में तीन नए सदस्य शामिल किए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर ने सोमवार को आयोग के परिसर में आयोजित एक समारोह में इन तीनों नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद आयोजित किए गए इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले प्रोफेसर पीके वैद ने शपथ ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 32 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रोफेसर पीके वैद अपने सेवाकाल के दौरान शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यों के अलावा विश्वविद्यालय में कई अन्य अहम पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।

ज्वालामुखी : मंगेतर से हुई कहासुनी तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम 

प्रोफेसर पीके वैद के बाद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्यार चंद अकेला ने आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में प्यार चंद अकेला विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा प्रदेश के कई संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

विभिन्न जिलों में एसडीएम, एडीएम, एडीसी, पीजीआई चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर उनकी सेवाएं बहुत ही सराहनीय रही हैं।

श्रद्धा हत्याकांड: आज नहीं होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, जाने कारण 

भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए राकेश भारद्वाज ने भी कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। विभिन्न विभागों, बिजली बोर्ड और सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड में साढे तीन दशक से अधिक के सेवाकाल के दौरान इंजीनियर राकेश भारद्वाज कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह हाल ही में एसजेवीएनएल से सीनियर एजीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर और सदस्य आर.पी. वर्मा ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने भी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव डॉ. संजीव कुमार शर्मा, अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा नवनियुक्त सदस्यों के परिजन भी उपस्थित थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *