Breaking News

  • सुरला स्कूल में द हंस फाउंडेशन ने छात्राओं को बांटी स्वच्छता किट
  • शिमला : घर के मंदिर से उठी चिंगारी ने जला डाला आशियाना
  • राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बिफरी महिला कांग्रेस, किया प्रदर्शन
  • कोटला स्कूल में अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता, कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ
  • राहुल गांधी पर टिप्पणी से खफा सीएम सुक्खू, बोले-नेताओं पर लगाम लगाएं नड्डा
  • युवा बेरोजगार संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 20 को पहुंचेंगे सचिवालय
  • Whatsapp पर आया लिंक, क्लिक करते ही खाते से उड़े 48200 रुपए
  • हिमाचल : इस बार 18 फीसदी कम हुई बारिश, दो दिन का येलो अलर्ट
  • नूरपुर : सुतराहड़ में पलटा ट्रैक्टर, पंजाब निवासी दो युवकों की गई जान
  • टौणी देवी के दरकोटी में अचानक धंस गई सड़क, पहाड़ी से गिरा ट्रक

मंडी : यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद, 1 मार्च तक करें आवेदन

ewn24news choice of himachal 10 Feb,2023 6:21 pm








    मंडी। ऐसी महिलाएं जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बनने का सपना देख रही है उनका सपना अब पूरा होने वाला है। ऐसे में बिना देरी करें जल्द ही आवेदन जमा कर ले वरना ये मौका हाथ से निकल जाएगा। जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाएंगे।

    बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि उपमंडल बल्ह के आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कोट-1 तथा टांवा-एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बग्गी-2, मगर, नायटला, लोअर ढांगू, ओटा, भीयूरा तथा चण्डयाल में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं ।
    कांगड़ा : सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड के 200 पदों पर भर्ती-18,000 तक सैलरी 

    उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 4 मार्च को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी सदर में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगी।

    उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2023 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2023 को सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है जबकि आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है । उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में न हो। इस बारे प्रमाणपत्र उपमंडल अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है।
    हिमाचल में आज और कल मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार 

    उच्च शैक्षणिक योग्यता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका, बाल सेविका, बालबाड़ी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका, सम्बन्धित पंचायत की सिलाई अध्यापिका, ईसीसी केन्द्र में शिशु पालिका के रुप में कार्य अनुभव को अधिमान दिया जाएगा। स्टेट होम आश्रिता, बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, विवाहित महिला जिसका पति पिछले सात वर्षो से लापता है, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया है और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है, को भी उक्त नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा।

    दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक),अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को भी उक्त नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा। दो लड़कियों वाले परिवार से सम्बन्ध रखने वाली अविवाहित लड़कियों, विवाहित महिलाओं (जिनके घर कोई लड़का पैदा न हुआ हो) को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अंक दिए जाएंगे जिसके लिए प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर के कार्यालय दूरभाष 01905- 225540 पर सम्पर्क किया जा सकता है।




    एसपी कांगड़ा ने समझाया साइबर ठगी से बचने का तरीका, सेफ रहना है तो पढ़ें खबर








    [embed]
    [/embed]




    ">आज की ता
    ">जा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 





Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather