टौंस नदी में दोस्तों के साथ नहाने उतरा किशोर, गहरे पानी में डूबा
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 12:04 am
आज दोपहर बरामद हुआ शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर पर किल्लौड़ के पास टौंस नदी में दोस्तों के साथ नहाने उतरा 15 साल का किशोर डूब गया। किशोर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोहम्मद शाकिर निवासी भूड़ी, विकास नगर, जिला देहरादून उत्तराखंड के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद शाकिर शनिवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ किल्लौड़ के समीप टौंस नदी में नहाने आया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में डूब गया।
युवक को डूबते देख उसके एक अन्य दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस गया। बड़ी मुश्किल से वह बाहर निकल पाया लेकिन मोहम्मद शाकिर गहरे पानी में समा गया। शाकिर के दोस्तों ने हादसे की सूचना उत्तराखंड प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही उत्तराखंड के विकासनगर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शनिवार रात ही टौंस नदी में शाकिर को ढूंढने के लिए सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
रविवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ने नदी में शाकिर की तलाश शुरू की और दोपहर के समय शव बरामद किया। उत्तराखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।