चंबा : बनीखेत के पास आर्मी का ट्रक पलटा, पैदल चल रहा युवक आया चपेट में
ewn24news choice of himachal 09 Jun,2023 4:56 pm
मैगजीन के पास हुआ है हादसा
बनीखेत।हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बनीखेत के पास पठानकोट-चंबा सड़क मार्ग पर मैगजीन में एक आर्मी ट्रक के पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही एक युवक घायल है।
बता दें कि पठानकोट-चंबा सड़क मार्ग पर बनीखेत से करीब पांच किलोमीटर पहले मैगजीन में आर्मी का ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया। पैदल चल रहे दो युवक इसकी चपेट में आ गए। एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है।
हादसा सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। मृतक युवक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।