शिमला : दो गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत, टिप्पर और बाइक को भी नुकसान
ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 5:09 pm
दो लोगों को आई हल्की चोटेंशिमला। राजधानी शिमला के देवनगर में वीरवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। करीब पौने 12 बजे देवनगर में ओवरटेक करने के चक्कर में दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक टिप्पर और बाइक को भी नुकसान हुआ है। कार में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के चलते सड़क पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।
जानकारी के अनुसार HP62C9799 और CH03M1726 नंबर दो गाड़ियों में ओवरटेक के कारण टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के चालकों को हल्की चोट आई हैं लेकिन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन दोनों गाड़ियों की चपेट में पीछे खड़ी एक बाइक भी आ गई है और एक टिप्पर को भी नुकसान हुआ है। एक गाड़ी के चालक छोटा शिमला निवासी आलोक सिंह ने बताया कि वह कुसुमपटी से पंथाघाटी जा रहे थे। सामने से ऑरेंज कलर की गाड़ी आई और दोनों गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई। पीछे से आ रहा ट्रक भी गाड़ी में पीछे से टकरा गया। रास्ते में फिसलन के कारण वह अचानक ब्रेक भी नहीं लगा पाया। आलोक सिंह को आंख के पास हल्की चोट लगी है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे के कारण लगे लंबे जाम को खुलवाने के बाद आवाजाही सुचारू की गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।