Breaking News

  • नूरपुर : वारल में गेहूं की फसल राख, गौशाला जली-गाय की गई जान
  • मंडी ITI में कैंपस इंटरव्यू, 90 युवाओं ने लिया भाग
  • हिमाचल : मुख्यमंत्री सुक्खू ने ईसोमसा के ई-कल्याण पोर्टल का किया शुभारंभ
  • ऊना का पारा 42 डिग्री पहुंचा, अगले तीन दिन बढ़ेगा तापमान
  • ऊना : दो बहनों ने चप्पलों से पीटा मैनेजर, FIR होने पर छेड़छाड़ का जड़ा आरोप
  • घुमारवीं : फौजी, डॉक्टर बनने का देख रहे सपना, MBS Intellectual करेगा पूरा
  • झंडूता : हिमाचल प्रगतिशील लेखक संघ की वर्षगांठ मनाई, कामरेड शमशेर सिंह को किया याद
  • पालमपुर : FNF दक्षिण एशिया का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा टी गार्डन
  • हिमाचल : 14 IAS बदले, 3 डीसी और SDM मंडी और बिलासपुर ट्रांसफर
  • बिलासपुर : डाहड स्कूल में बैग फ्री डे, खो-खो में लक्ष्मीबाई सदन अव्वल

ट्विटर पर फिर लौटी चिड़िया, एलन मस्क ने हटाया डॉग का लोगो

ewn24news choice of himachal 07 Apr,2023 11:01 pm

    ट्विटर के लोगो को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा

    नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक अरबपति एलन मस्क ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। मस्क ने फिर से ट्विटर का लोगो बदल दिया है। जी हां, ट्विटर की चिड़िया अब फिर लौट आई है। एलन मस्क ने ट्विटर बर्ड लोगो को डॉगकॉइन लोगो से बदल दिया था। अब फिर से ट्विटर के लोगो को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।

    कुछ दिन पहले अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर लोगो में से चिड़िया को हटाकर कुत्ते के लोगो में बदलकर सभी को हैरान कर दिया था। लोगों को लगा था कि डॉगकोइन लोगो कुछ घंटों के लिए रहेगा और बाद में हट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सभी को लगा कि शायद अब डॉग लोगो ही ट्विटर की पहचान होगा लेकिन अब फिर इसे बदल दिया गया।
    उड़ गई ट्विटर की चिड़िया, अब आ गया डॉगी : मजेदार मीम्स कर रहे ट्रेंड

    मस्क ने ट्विटर लोगो को डोगे में क्यों बदल दिया? इस पर अभी तक कोई क्लैरिटी नहीं है, लेकिन कहा जा सकता है कि मस्क केवल डॉगकोइन इन्वेस्टर्स की तरफ से उनके खिलाफ किए गए मुकदमे से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। शायद, वह लोगो को डोगे में बदलकर यह साबित करना चाहते थे कि डोगे के बारे में उनके ट्वीट किसी को धोखा देने की कोशिश नहीं है।

    बता दें कि 4 अप्रैल, 2023 को एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में बड़ा बदलाव किया । उन्होंने ट्विटर का लोगो भी बदल दिया। लोगो में नीली चिड़िया को हटाकर एक डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया । हालांकि ये बदलाव अभी केवल वेब वर्जन पर नजर आ रहा था मोबाइल ऐप पर नहीं।
    हिमाचल : भांग की खेती लीगल करने के मामले में बनाई कमेटी, एक माह में देगी रिपोर्ट

    ट्विटर का लोगो बदलते ही हर कोई हैरान रह गया। लोगो इसे लेकर चर्चा करने लगे और देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्वीट करने लगा। पहले तो यूजर्स को लगा था कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है।

    लोगों ने ट्विटर का लोगो बदलने के बाद मजेदार मीम्स बनाए, जिनमें से कुछ हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं ....

     





     











    गौर हो कि अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीद लिया था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे। इनमें ब्लू टिक के लिए चार्ज, कर्मचारियों की छंटनी, सीईओ पराग अग्रवाल को हटाना शामिल रहे।

    एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया था।
    SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जल्द करें आवेदन 

    अब तक एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।
    हिमाचल घूमने आई महिला पर्यटक को वॉल्वो बस ने मारी टक्कर, गई जान

    ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।

    इसके बाद एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक, यानी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को मस्क ने ये ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्या के कारण अभी इस सर्विस को होल्ड पर रखा गया है। ये सर्विस जल्द रिलॉन्च होगी।
    हिमाचल : ओवर एज अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की मिलेगी अनुमति



     




    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather