कांगड़ा। कांगड़ा जिला के डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में एक्स रे रूम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगीं। एक एक्स रे मशीन खराब होने के कारण यह समस्या पेश आई। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
दूसरे रूम में स्थित और एक अन्य छोटी मशीन से एक्स रे करने पड़े, जिससे स्टाफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटी मशीन से छाती के ही एक्स रे हो पाए।
लोगों का कहना था कि वे काफी देर से एक्स रे करवाने के लिए खड़े थे। शुक्रवार को पहले दोनों एक्स रे रूम में एक्स रे हो रहे थे, फिर अचानक एक एक्स रे मशीन ने काम करना बंद कर दिया। मेडिकल कॉलेज टांडा के एमएस डॉ विवेक बन्याल ने कहा कि अगर ऐसी समस्या पेश आई है तो उसका हल किया जाएगा।