धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल मैच के लिए सामान्य स्टैंड टिकट 2 मई को शाम 6 बजे लाइव होंगे।
बता दें कि न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में अपने पहले चार घरेलू मैच समाप्त करने के बाद पंजाब किंग्स अपने घरेलू चरण के दूसरे भाग के लिए एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला का रुख करेगी। पंजाब किंग्स शेष तीन घरेलू मैच धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में खेलेंगी।
दो दिन पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए हॉस्पिटैलिटी टिकट जारी होने के बाद अब सामान्य स्टैंड टिकट भी 2 मई को शाम 6 बजे लाइव होंगे। यह डिस्ट्रिक्ट ऐप और आधिकारिक पंजाब किंग्स वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
एमआई मैच के लिए सामान्य टिकट 2000 रुपये से शुरू होंगे और कीमत गतिशील होगी। धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले दो घरेलू मैचों के टिकट पहले ही लाइव हो चुके हैं।
किंग्स के धर्मशाला में तीन मैच निर्धारित हैं। पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स, 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी।