Breaking News

  • ज्वालाजी में शुरू हुआ HPVHA का परियोजना कार्यालय
  • जवाली में कृषि मंत्री ने दी 86 लाख रुपए की परियोजनाओं की सौगात
  • हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी चाहिए तो इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचें
  • विक्रमादित्य बोले-हिमाचल में काम के लिए कोई भी आए, सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी
  • शिमला पहुंचे पैरा ओलंपिक रजत पदक विजेता निषाद, युवाओं को दिया ये संदेश
  • शिमला-परवाणू एनएच पर थार और सेंट्रो में जोरदार टक्कर, एयरबैग ने बचाई जान
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 19500 तक वेतन
  • ज्वालाजी में दो अक्तूबर से हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध, निर्देश जारी
  • शिमला : IGMC के पास खड़ी ऑल्टो पर गिरा देवदार का पेड़, भारी नुकसान
  • मुख्यमंत्री सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, IGMC पहुंचे, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह

हिमाचल : किस सर्कल में कितने वन मित्र होंगे तैनात, कितने घंटे करना होगा काम-जानें

ewn24news choice of himachal 19 Oct,2023 11:01 pm

    प्रदेश में 2061 की होगी नियुक्ति

    शिमला। हिमाचल की 2061 वन बीट में वन मित्र की तैनाती होगी। बिलासपुर सर्कल में 124, चंबा में 198, धर्मशाला में 209, हमीरपुर में 194, कुल्लू में 140, मंडी में 309, नाहन में 216, रामपुर में 164, शिमला में 240, सोलन में 108, वर्ड लाइफ (नॉर्थ) धर्मशाला में 30, साउथ में 77 और जीएचएनपी शमशी में 52 वन मित्र तैनात होंगे। वन मित्र को प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करना होगा।


    एक माह की सर्विस के बाद एक छुट्टी के हकदार होंगे। एक साल में अधिकतम 12 दिन छुट्टी मिलेगी। छुट्टी अगले वर्ष फारवर्ड नहीं होगी। इसके अलावा वन मित्र रविवार के अवकाश सहित राजपत्रित अवकाश के भी हकदार होंगे। महिला वन मित्र को दो बच्चों पर 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। गर्भपात की स्थिति में 45 दिन की छुट्टी मिलेगी।

    वन मित्र के रूप में नियुक्त किसी भी उम्मीदवार को राज्य सरकार के नियमित सरकारी कर्मचारी के रूप में नियमितीकरण/नियुक्ति आदि का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा। आईआरडीपी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस परिवार से संबंधित उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

    वन मित्र के क्या होंगे कार्य

    अग्नि सुरक्षा, वृक्षारोपण कार्य (मनरेगा सहित), बचाव संचालन आदि सहित विभिन्न वन संरक्षण और विकास कार्य। सहायता के लिए ग्राम पंचायत जैसे जमीनी स्तर के संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करना।

    वन संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए महिला मंडल, युवक मंडल, पूर्व सैनिक निकाय, ग्राम वन विकास समितियां, अन्य समुदाय आधारित संगठन शिक्षा संस्थान और गैर सरकारी संगठन के साथ तालमेल बनाना।


    जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाने सहित समुदाय को जानकारी प्रदान करने और विभिन्न वानिकी जैसे वनीकरण कार्यक्रम, नर्सरी विकास, वन संरक्षण आदि पर उनके इनपुट मांगने के कार्य।




    वन मित्र को प्रति माह 10 हजार रुपए वेतन मिलेगा। पात्रता मानदंड में संशोधन के साथ पड़ोसी ग्राम पंचायत के निवासियों को भी शामिल करने और मूल्यांकन मानदंड को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    संबंधित वन बीट के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत/शहरी स्थानीय निकाय का सामान्य/पड़ोसी निवासी आवेदन कर सकते हैं। यदि ग्राम पंचायत/शहरी निकाय का केवल एक हिस्सा वन बीट के अधिकार क्षेत्र में आता है, तो ऐसे उम्मीदवारों को भी वन बीट के लिए वन मित्र के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा। आवेदक की आयु 18 साल से कम और 25 वर्ष से अधिक न हो।

    किस आधार पर होगा चयन

    वन मित्र के लिए 12वीं कक्षा में अंकों का प्रतिशत अधिकतम 75 के लिए 75 अंक, ईडब्ल्यूएस/बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए दो-दो अतिरिक्त अंक, एनसीसी/एनएसएस/ भारत स्काउट एंड गाइड में राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के मेडल विजेता को अधिकतम पांच अंक मिलेंगे।

    इसमें भारत स्काउट एंड गाइड सर्टिफिकेट होल्डर के लिए दो अंक, एनएसएस एक साल सर्टिफिकेट/एनसीसी सर्टिफिकेट ए के लिए दो अंक, एनएसएस दो वर्षीय सर्टिफिकेट/एनसीसी सर्टिफिकेट बी के लिए 3 अंक, राष्ट्रीय स्तरीय खेल मेडल विजेता व एनसीसी सर्टिफिकेट सी के लिए पांच अंक निर्धारित किए हैं।

    विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित/सिंगल वुमेन, सिंगल बेटी/अनाथ के लिए 3-3 और पर्सनल इंटरव्यू के 10 अंक होंगे। पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई और छाती 79 (बिना फुलाए) व 84 सेंटीमीटर (फुलाकर) जरूरी है। महिलाओं के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। छाती 74 (बिना फुलाए) व 79 (फुलाकर) सेंटीमीटर चाहिए। पुरुषों के लिए आधे घंटे में 5 हजार और महिलाओं के लिए दस मिनट में 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather