शिमला : ननखड़ी में सड़क धंसने से कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की गई जान
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 1:24 pm
शिमला। जिला शिमला के रामपुर के ननखड़ी में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नीरथ-ननखड़ी-पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढांक में सड़क धंसने के कारण एक कार (एचपी-06-A-7027) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार तीन लोग कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। नीरथ-ननखड़ी-पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढांक में सड़क अचानक हुए भूस्खलन के कारण धंस गई और ये कार सीधी खाई में जा गिरी।
मृतकों की पहचान ग्राम बनोला डाकघर बड़ाच तहसील ननखड़ी निवासी 40 वर्षीय वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह, ग्राम बनोला डॉक घर बड़ाच तहसील ननखड़ी निवासी 28 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र स्वर्गीय सबीर दास व गांव दानेवटा डाकघर बड़ाच तहसील ननखड़ी निवासी 50 वर्षीय रतन पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह के तौर पर हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद रामपुर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची है और शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया कि इस मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है।
हादसे को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा , "शिमला जिला की ननखड़ी तहसील के शरण ढांक में हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
हमने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेरी ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।"