Breaking News

  • हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज : कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
  • जवाली में तीन नए शीतल पेयजल आउटलेट बुझाएंगे लोगों की प्यास
  • हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया SET 2023 का रिजल्ट, यहां देखें
  • शिमला अवैध मस्जिद विवाद : नेरवा में करणी सेना का जोरदार प्रदर्शन
  • हमीरपुर : दसवीं फेल या पास युवाओं को मौका, सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद
  • राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को मिले SPG सुरक्षा : कुलदीप राठौर
  • चुनाव प्रचार पर निकलेंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शेड्यूल तैयार
  • हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे जीएस संधवालिया
  • सुरला स्कूल में द हंस फाउंडेशन ने छात्राओं को बांटी स्वच्छता किट
  • शिमला : घर के मंदिर से उठी चिंगारी ने जला डाला आशियाना

हिमाचल लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए 84 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

ewn24news choice of himachal 14 May,2024 10:29 pm

    आखिरी दिन 27 नोमिनेशन हुए दाखिल

    शिमला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन अवधि के दौरान कुल 84 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे, जिनमें से संसदीय क्षेत्रों के लिए 51 व विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

    उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्रों के लिए पांच महिला प्रत्याशियों ने जबकि विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
    कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी बोले- धर्मशाला की जनता अपने लिए करेगी वोट

    शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर में एक-एक जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं ने संसदीय क्षेत्रों तथा लाहौल-स्पीति, सुजानपुर व गगरेट से एक-एक महिला प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
    उन्होंने बताया कि कांगड़ा से 13, मंडी से 12, हमीरपुर से 14 व शिमला से सात पुरुष प्रत्याशियों ने संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

    निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि संसदीय चुनाव व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए आज छठे दिन 27 नामांकन दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आज 3, मंडी से 7, कांगड़ा से 6 व शिमला संसदीय क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त, विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उप-चुनाव के लिए आज 10 नामांकन प्राप्त हुए।
    धर्मशाला में सुक्खू का तंज, सुधीर पैसे बांटे तो ले लेना, ये जनता का है पैसा

    मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत (37) पुत्री अमरदीप रनौत गांव व डाकघर भाम्बला, तहसील बलद्वाड़ा, जिला मंडी ने भारतीय जनता पार्टी व गोविंद सिंह ठाकुर (55) पुत्र कुंज लाल ठाकुर, गांव कनियाल, डाकघर छियाल, तहसील मनाली जिला कुल्लू ने भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    इसी प्रकार, दिनेश कुमार भाटी (56) पुत्र लाखन सिंह गांव दीपपुर डांडा, तहसील गवान, तहसील गुन्नौर जिला संभल उत्तर प्रदेश, लायक राम नेगी (60) पुत्र छेरींग सुख, गांव शांगो, डाकघर कटगांव, तहसील निचार जिला किन्नौर, सुभाष मोहन स्नेही (46) पुत्र एमएल स्नेही गांव व डाकघर निरमंड, जिला कुल्लू, राखी गुप्ता (52) पत्नी संतोष गुप्ता जवाहर नगर, जिला मंडी तथा सुख राम (38) पुत्र अमर चन्द, गांव चतानी, डाकघर न्यूली, तहसील व जिला कुल्लू ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
    हिमाचल : एलाइड, असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर सहित इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी 

    हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सुमित (32) पुत्र जगर नाथ गांव बामटा, डाकघर व जिला बिलासपुर ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी, सुरेंदर कुमार (53) पुत्र राम सिंह गौतम गांव पट्टे, डाकघर जलारी, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर तथा नंद लाल (65) पुत्र जाखू राम, गांव हीरापुर, डाकघर औहर, तहसील झण्डूता, जिला बिलासपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।

    शिमला संसदीय क्षेत्र से कुंदन लाल कश्यप (65) पुत्र नंतिया, गांव बगोटी, डाकघर बरोग, तहसील ठियोग, जिला शिमला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने आज नामांकन का एक और सेट दाखिल किया।

    कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भुवनेश कुमार (49) पुत्र हरमोहिन्द्र सिंह गांव आदर्श नगर पालमपुर, डाकघर एवं तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार (34) पुत्र भूरू राम, गांव व डाकघर पाईसा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज (71) पुत्र जीत राम, गांव बांजनी, डाकघर चायल, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन ने राष्ट्रीय समाज दल, एडवोकेट संजय शर्मा (56) पुत्र देस राज शर्मा, गांव समकड़, डाकघर धमेटा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा व संजय कुमार राणा (54) पुत्र रतन चन्द राणा, गांव सरी, डाकघर मोलग, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी तथा आशीष बुटेल (44) पुत्र बृज बिहारी लाल बुटेल गांव व डाकघर बंदला टी एस्टेट पालमपुर जिला कांगड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से सुधीर शर्मा (52) पुत्र संत राम गांव व डाकघर रक्कड़, तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी, देवेन्द्र सिंह जग्गी (51) पुत्र साहिब सिंह वार्ड नंबर-10, शाम नगर, डाकघर व तहसील धर्मशाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सुरेश कुमार (62) पुत्र प्रेम चन्द, गांव बाघनी डाकघर सिद्धबाड़ी तहसील धर्मशाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

    विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से राजेन्द्र सिंह वर्मा (56) पुत्र अनन्त राम, गांव व डाकघर टीहरा टैगोर आईटीआई. कैम्पस, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर तथा शेर सिंह (58) पुत्र रोशन लाल, वार्ड नम्बर-9, टीहरा रोड, डाकघर व तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

    विधानसभा क्षेत्र गगरेट से चैतन्य शर्मा (29) पुत्र राकेश शर्मा, मकान संख्या-193, गांव अभयपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी, अमित वशिष्ट (46) पुत्र देव पाल वशिष्ट, गांव व डाकघर ओयल, तहसील घनारी, जिला ऊना तथा रविन्द्र कुमार (39) पुत्र सीता राम, वार्ड नम्बर-7, गांव कुठेडा जसवालां निचला, डाकघर कुठेडा जसवालां, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

    विधानसभा क्षेत्र बड़सर से सुभाष चंद (60) पुत्र मुकदम सिंह, गांव कलवाल, डाकघर लोहरली, तहसील ढटवाल (बिझडी) जिला हमीरपुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा विशाल कुमार (38) पुत्र अमीं चन्द शर्मा, गांव उसनाड़ कलां, डाकघर नारा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।
    कुटलैहड और लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्रों से आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।







     


    चंबा : शिमला से लौट रहा था युवक, सड़क किनारे पड़ी थी बाइक, रावी में मिला शव 


    हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद - जानें डिटेल


    हिमाचल में आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज, क्या बोले विशेषज्ञ- पढ़ें खबर


    हिमाचल निर्दलीय विधायक मामले में अपडेट, जून में अध्यक्ष सुना सकते हैं फैसला


    गर्मी का प्रकोप : हिमाचल के इस जिला में स्कूलों का बदला टाइम, सुबह 8 बजे लगेंगे

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather