Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

जयराम ने सीएम सुक्खू के फैसलों पर उठाए सवाल, बोले – संस्थान बंद किए तो जाएंगे कोर्ट

भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय को लेकर बड़ा हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार आते ही बदले की भावना से काम कर रही है जिन संस्थानों को पूर्व सरकार ने खोला था उनको अगर वर्तमान सरकार ने बंद किया तो उसके लिए भाजपा सड़कों पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। पूर्व सरकार ने जनहित में निर्णय लिए हैं कई संस्थान में पूरा प्रशासन बैठ कर कार्य करने में भी जुट गया है ऐसे में संस्थानों को बंद करना सही नहीं है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो कांग्रेस हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग करने पर सवाल उठाते थे, लेकिन अब हिमाचल जैसे छोटे राज्य में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है जिससे आर्थिक बोझ और अधिक बढ़ेगा। अब परिस्थिति यह हो चुकी है कि उप मुख्यमंत्री को छोड़ने के लिए हेलीकॉप्टर जाता है और उसके बाद दोबारा मुख्यमंत्री को लेने के लिए हेलीकॉप्टर वापस आ रहा है।

अभी एक और उप मुख्यमंत्री की लडाई कांग्रेस में चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो हेलिकॉप्टर तीन के लिए उड़ेगा जिससे प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। कांग्रेस सरकार मंत्री तो नहीं बना पाई है, लेकिन 3 लोगों को कैबिनेट रैंक नॉमिनेट कर दिया है ऐसे में आर्थिक स्थिति कहां सुधरेगी। इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें हार के कारणों की समीक्षा भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *