Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Bilaspur State News

गोविंद सागर झील में डूबे युवक का शव मिला, बीबीएमबी के गोताखोरों ने निकाला

स्वारघाट। बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के तहत ज्योरीपत्तन बोट घाट के पास गोविंद सागर झील में डूबे युवक का शव मिल गया है। बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान बीबीएमबी के गोताखोरों ने युवक का शव झील से निकाला। युवक की पहचान सचिन ठाकुर (22) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। शव की पहचान भी कर ली गई है।

चंबा-तीसा मार्ग पर खाई में गिरी कार, युवक ने मौके पर तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार सचिन गांव टिक्कर जकातखाना में शादी अटेंड करने आया हुआ था। बुधवार को दोपहर के समय वह झील में नहाने के लिए उतर गया। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया। आवाज सुनकर काफी लोग मौके पर जमा हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उसको ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।

कांगड़ा: पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर नियुक्ति को लेकर अपडेट 

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीएम स्वारघाट राजकुमार ठाकुर और डीएसपी नैना देवी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने भाखड़ा से गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया। बुधवार शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था। गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई तो सचिन का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना को तैयारियां पूरीं-10 हजार कर्मी देंगे सेवाएं

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *