पुल के निर्माण कार्य में लगा था मृतक
कांगड़ा। हिमाचल के पुलिस स्टेशन कांगड़ा के तहत जलाड़ी में उत्तराखंड का युवक बनेर खड्ड में डूब गया है। युवक की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, चार फीसदी डीए का ऐलान-लगी मुहर
बता दें कि कांगड़ा के दौलतपुर के पास जलाड़ी में बनेर खड्ड पर पुल का निर्माण हो रहा है। कुछ युवक पुल के निर्माण में लगे हैं। इनमें दो सगे भाई भी हैं। दो युवक बनेर में नहाने लग पड़े। इसमें से फरमान (23) पुत्र मुनफत अली निवासी गांव मंगरूप जिला रुड़की उत्तराखंड पानी में डूब गया। उसके भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सका।
शिमला में बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का हल्ला, दी यह चेतावनी
मामले की सूचना पुलिस स्टेशन कांगड़ा में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना प्रभारी विजय की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। युवक की तलाश जारी है।