युकां ने पार्टी कार्यालय में सम्मेलन का आयोजन किया
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव में यूथ कांग्रेस की जमीनी स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करना और हर बूथ पर युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करेगा। इसी उद्देश्य को लेकर जिला सोलन के अर्की युवा कांग्रेस द्वारा पार्टी कार्यालय में गुरुवार को युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें युकां के सोलन जिला प्रभारी गोल्डी चौधरी व जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्की युकां अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
कार्यक्रम में पधारने पर मुख्यातिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
अर्की में एक दिवसीय युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी उपचुनाव में अर्की में यूथ कांग्रेस की जमीनी स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिसके लिए हर बूथ पर युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता कार्य करेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जिस सीट पर स्व. वीरभद्र आसीन थे उस सीट पर कांग्रेस का ही प्रतिनिधि जीत हासिल करें। आज अर्की में युवा कांग्रेस का जो सम्मेलन रखा गया है, उसमें उपचुनाव में युवा कांग्रेस की क्या भागेदारी रहेगी। उस पर युका पदाधिकारियों द्वारा युवाओं के साथ अपनी बैठक भी की।
युकां जिला प्रभारी गोल्डी चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जो भी जनविरोधी नीति रही है उन नीतियों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय नेतृत्व जो 23 या 24 अगस्त को हिमाचल में आ रहा है वो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी अर्की विधानसभा क्षेत्र में युकां को दी जा रही है।