51 हजार रुपये मिलेगा पहला इनाम
हमीरपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में युवाओं की क्षमता निर्माण मजबूत करने व युवा मंडलों द्वारा किए गए स्वैच्छिक कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तर पर 3 उत्कृष्ट स्वैच्छिक युवा क्लबों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
चंबा चौगान में दुर्गाष्टमी पर एक साथ 500 कन्याओं का पूजन
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी पूर्ण कटोच ने बताया कि युवा मंडलों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार व तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार हेतू उत्कृष्ट युवा मंडलों का चयन उपायुक्त जिला हमीरपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। युवा मंडल इन पुरस्कारों के लिए 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट सहित जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय हमीरपुर में 10 अक्तूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।