हमीरपुर। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) से समीरपुर में आज उनके आवास पर पहुंच कर देहरा के युवा भाजपा नेता डॉ. सुकृत सागर (Young BJP leader Dr. Sukrit Sagar) ने उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया। डॉ. सुकृत सागर ने जिला के महामंत्री जगदीप डढवाल व मंडल के अध्यक्ष निर्मल सिंह के साथ अनुराग ठाकुर के युवा सेवा व खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनने की उन्हें बधाई दी।
Categories
धूमल से मिले डॉ. सुकृत सागर
