आर्थिक हालात सही न होना मानी जा रही आत्महत्या का कारण
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब शहर के एक युवा व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। व्यापारी की शिनाख्त पांवटा नगर परिषद के वार्ड नंबर एक की अमर कालोनी के रहने वाले अंकित गुप्ता (35) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर : वाहन को पास देते हुए नाली में फंसे बस के टायर, बाल-बाल बचे यात्री
बता दें कि रविवार को अंकित ने घर पर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक की बिगड़ी तबीयत देख परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। तबीयत न सुधरने पर उसे उत्तराखंड के लेहमन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अंकित आढ़ती का कार्य करता था। कुछ दिन से वह आर्थिक रूप से काफी परेशान भी रहने लगा था। उधर, डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि पुलिस 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।