1 जुलाई से पांच जुलाई तक बिगड़े रहेंगे मौसम के मिजाज
शिमला। हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में 2 और 3 जुलाई के लिए यह येलो अलर्ट जारी हुआ है। उक्त जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने सहित आंधी की भी संभावना है। हिमाचल में एक जुलाई से मौसम करवट बदल सकता है। एक जुलाई को मैदानी क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी जगह पर बारिश आदि का अनुमान है। वहीं, दो जुलाई से 5 जुलाई तक पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा।
हिमाचल में अभी गर्मी पसीना निकाल रही है। बारिश से ही हिमाचल के लोगों को इस गर्मी से राहत मिल सकती है। ऐसे में लोग बारिश के इंतजार में हैं। एक जुलाई से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस वक्त ऊना जिला का तापमान सबसे अधिक है। यह 40 फीसदी के करीब पहुंच गया है। वहीं, शिमला का अधिकतम तापमान 25.1, सुंदरनगर का 34.4, भुंतर का 34.0, कल्पा का 25.2, धर्मशाला का 29.4, नाहन का 33.7, केलांग का 24.5, पालमपुर का 30.5, सोलन का 32.2, मनाली का 27.5, कांगड़ा का 35.1, मंडी का 35.2, बिलासपुर का 35.5, हमीरपुर का 34.5, चंबा का 35.0, डलहौजी का 22.3 और कुफरी का 19.2 डिग्री सेल्सियस है।