मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम द्वारा ट्विटर पर शेयर की फोटो एक तरफ तो एक्ट्रेस का मां के प्रति स्नेह दर्शा रही है, वहीं फोटो के बेकग्राउंड में दिख रहा स्लेटपोश कच्चा मकान प्राचीन हिमाचल की झलक दिखा रहा है।
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की बेटी यामी गौतम की मां अंजलि गौतम का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर यामी ने अपनी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां और बहन के साथ नज़र आ रहीं हैं। वहीं, पीछे कच्चा मकान है।
Memories for a lifetime ❤️ pic.twitter.com/qiwjTIZ9LG
— Yami Gautam (@yamigautam) June 6, 2021