सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब का मामला
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में एक 6 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्चे की माता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अंबुज कौशिक उर्फ गोल्डी भैया को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में क्या कोरोना का हाल, किन जिलों में ज्यादा मामले-जानिए
बता दें कि बच्चे की माता ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार को एक महिला ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बेटे के साथ गलत काम हो रहा है, वो तुरंत ही महिला के साथ उसके घर की तरफ गई। उसने पाया कि मेरठ के रहने वाले अंबुज कौशिक उर्फ गोल्डी भैया ने उसे पकड़ा हुआ था। बेटा भी सहमा हुआ वहीं खड़ा था। बेटे ने बताया कि गोल्डी उसे चीज देने के बहाने खेतों की तरफ ले गया था। गलत काम करने के साथ-साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
पांवटा साहिब में हाल ही में 11 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया था। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।