हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी बधाई
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता है। बजरंग पूनिया ने फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को एकतरफा अंदाज में मात दी। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बजरंग ने एक भी अंक नहीं गंवाया और अपने पहले ही ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। टोक्यो ओलंपिक में ये भारत का छठा पदक था।
टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला गोल्ड, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन के बाद बजरंग पूनिया पर भी बाकी खिलाड़ियों की तरह ही इनामों की बरसात हो रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर बताया कि बजरंग को हरियाणा सरकार 2.50 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकारी नौकरी देगी। इसके अलावा उन्हें रियायती दरों पर एक प्लॉट देने का भी फैसला किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया कि बरजंग के गांव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने @BajrangPunia को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने का फैसला किया है।
साथ ही बजरंग पूनिया के गाँव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। https://t.co/fIjFjpu7Nu
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 7, 2021
ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग के गुरु योगेश्वर दत्त रहे हैं जिन्होंने खुद ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बजरंग ने 2013 से ही कुश्ती की दुनिया में अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था। बजरंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (2013) में ब्रॉन्ज, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके बाद इंचियोन में हुए एशियन गेम्स (2014) में भी बजरंग ने सिल्वर मेडल जीता था। बजरंग ने साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत अपना नाम बनाया।