Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर को खेल नगरी के साथ बनाएंगे शिक्षा का हब : राकेश पठानिया

बोले – युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए संकल्पबद्ध

ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि वे नूरपुर विधानसभा क्षेत्र को खेल नगरी के साथ-साथ शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल कर सकें। यह बात उन्होंने आज बरंडा के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज की सौगात की प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही।

हरिद्वार रूट पर दौड़ती हैं HRTC की ये बसें : जानिए पूरे रूट, टाइम और किराया

वन मंत्री ने कहा कि लोगों से डिग्री कॉलेज खोलने का जो वादा उन्होंने किया था उसकी सैद्धांतिक मंजूरी दिलाने के साथ उसके आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी करवा दी है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए घरद्वार के नजदीक उच्च शिक्षा के साथ-साथ बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने और उनके भविष्य को संवारने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का जहां निर्माण किया गया है वहीं साढ़े सात करोड़ रुपए से सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 22 करोड़ रुपए से कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें आधुनिक किस्म के दो भव्य खेल मैदान बनाए जा रहे हैं।

पालमपुर-हरिद्वार दौड़ी HRTC की नई एसी बस : जानें रूट समय और किराया

राकेश पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र में पौने पांच वर्षों में जहां नए शिक्षण संस्थान खोले गए हैं वहीं कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ नए विषयों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और उच्च शिक्षण संस्थान खोलने के लिए प्रयास करेंगे ताकि युवाओं को घर- द्वार के नजदीक सस्ती दरों पर हायर एजुकेशन उपलब्ध हो सके।

पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सशक्त प्रतिनिधि को चुन कर विधानसभा में भेजा है। उनके प्रयासों तथा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से विशेष लगाव के कारण आज प्रदेश मंत्रिमंडल की हर बैठक में विधानसभा क्षेत्र के लिए नई-नई सौगातें यहां की जनता को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए नूरपुर में अलग पुलिस ज़िला बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली विभाग का नया वृत्त कार्यालय खोला गया है, जो इस विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

हिमाचल : डिपुओं में सरसों तेल 11 रुपए और रिफाइंड 13 रुपए सस्ता

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीक्षा पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जलशक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री बबली देवी, ज़िला भाजपा आईटी सैल की प्रभारी अंजली शर्मा, पंचायत उपप्रधान सुरेश कुमार,पूर्व पंचायत प्रधान राजिंद्र सिंह, वार्ड सदस्य ललिता देवी,पूर्ण सिंह, शकुंतला देवी, ग्राम केंद्र अध्यक्ष कैप्टन अरविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *