ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क की मजबूती पर दिया विशेष बल
ऋषि महाजन/नूरपुर। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज कंडवाल पंचायत के तहत चन्दराहण में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क मार्ग तथा रिट उपरली के लखनपुर में 10 लाख रुपए से बनाये गए कॉजवे को जनता को समर्पित किया। इस दौरान वन मंत्री ने कहा है कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास और आर्थिक समृद्धि की भाग्यरेखाएं होती हैं। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए पिछले पौने पांच वर्षों के दौरान सड़क नेटवर्क की मजबूती पर विशेष बल दिया है।
Breaking : क्लर्क पोस्ट कोड 918 का अंतिम परिणाम घोषित, कौन हुए सफल देखें लिस्ट
उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं। नई सड़कों-पुलों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए करोड़ों रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त पेयजल, बिजली, फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई परियोजना के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर भी करोड़ों रुपए खर्च किये गए हैं । जिससे सभी क्षेत्रों का संतुलित व समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है।
पठानिया ने कहा कि बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत बरंडा में नया राजकीय कॉलेज खोलने की मुख्यमंत्री ने जो हाल ही में घोषणा की है इससे क्षेत्र के हज़ारों बच्चों को घरद्वार के नजदीक उच्च शिक्षा मिल सकेगी। विशेषकर बेटियों के लिए यह शिक्षा रूपी मंदिर काफी मददगार साबित होगा। राकेश पठानिया ने महिलाओं से अपने घरेलू कार्यों के अतिरिक्त किसी समूह के माध्यम से जाइका परियोजना के तहत पंजीकरण करवा कर आर्थिकी रूप से सशक्त बनने की अपील की।
शिमला : डीसी ऑफिस के बाहर ABVP का प्रदर्शन, SFI कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इससे पहले, उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के तहत भलेटा पंचायत के सुतराहड़ तथा बड़वाल में लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा,जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, बीडीसी सदस्य सरोज वाला,कंडवाल पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य शकुंतला देवी, भलेटा पंचायत की प्रधान अभिलाषा चिब,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष उमेश चिब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता