मेंटली टॉर्चर करने का भी जड़ा आरोप, पुलिस में शिकायत
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी एचएएस पत्नी ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने फिजिकली और इमोशनली शोषण के साथ मेंटली टार्चर करने के आरोप भी जड़े हैं। उन्होंने बकायदा इसको लेकर वीडियो भी जारी किया है। साथ ही पुलिस में भी शिकायत की है।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
जारी वीडियो में महिला अधिकारी ने कहा है कि वह 2019 बैच की एचएएस अधिकारी हैं। उनकी शादी 26 अप्रैल को विधायक विशाल नेहरिया से हुई है। शादी उनकी रजामंदी से हुई है। उन्होंने बिगत दिन अपने परिवार के सामने उनको तीन थप्पड़ मारे और वह बिस्तर से गिर गईं। उनके चेहरे पर उंगुलियों के निशान पड़ गए थे। बचाने के लिए उन्होंने अपने आप को कमरे में कैद कर लिया। फिर परिजनों को फोन किया और परिजन आकर उन्हें ले गए।
Whatsapp पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें –
उन्होंने कहा कि शादी से पहले भी वह मारपीट करते थे। कॉलेज टाइम से उनका रिलेशन था। लेकिन मारपीट के चलते ही उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया और आगे बढ़ गईं। पर जब विशाल नेहरिया 2019 में विधायक बने तो अपनी बातों से मुझे विश्वास में लेकर रिश्ते को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वह बहुत परेशान हैं। एचएएस अधिकारी ने मारपीट की कुछ फोटो भी ली थीं, जो उन्होंने वीडियो में दिखाई भीं। फोटो में उनके चेहरे पर उंगलियों के निशान साफ देखें जा सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला अधिकारी ने शिकायत की है।