Categories
Top News Himachal Latest Chamba

चंबा के भरमौर में सड़क के ये हाल : कैसे करें रास्ता पार, आप ही बताओ सरकार

 

हड़सर सड़क मार्ग पर बह रहा परघांला नाले का पानी, लोगों ने तुरंत सुध लेने की लगाई गुहार

भरमौर। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बरसात के दिनों में लोगों को बड़ी मुसीबत हो गई है। लोक निर्माण विभाग के सड़क मार्ग हड़सर पर परघांला नाले का पानी सड़क पर बहने लगा है जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बता दें कि यह वही नाला है, जिसमें 2019 में बादल फटने के कारण मणिमहेश यात्रा बाधित हुई थी। उसके बाद यहां पर वैली पुल का निर्माण हो रहा है, जिसका शिलान्यास भी हो चुका है। इस पुल का कार्य लोक निर्माण विभाग ने प्राइवेट कंपनी को दे रखा है। पुल के पिलर तो लग चुके हैं बाकि कार्य अभी नहीं चला हुआ है।

नाले में पानी ज्यादा व निकासी कम होने से पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे पैदल राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है, अगर बरसात से पहले पुल का कार्य पूरा नहीं हुआ तो विभाग को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। मार्ग बाधित भी हो सकता है, इसलिए स्थानीय निवासी, विनोद कुमार, अशोक कुमार, पाली, राम सिंह, गोबिंद, महिंद्र सिंह, परवीन ने विभाग से तुरंत सुध लेने की गुहार लगाई है। लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा।

#Bharmour #Chamba #Hadsarroad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *