29 जुलाई तक बिगड़े रहेंगे मौसम के मिजाज
शिमला। हिमाचल के दस जिलों में 26 और 27 जुलाई के लिए Heavy to Very Heavy Rainfal के लिए अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने शिमला, मंडी, कुल्लू़ चंबा (सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा), सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा (नूरपुर, ज्वालाजी, देहरा) में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 29 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। बारिश और आंधी आदि की संभावना है।
यह भी पढ़ें :- कांगड़ा जिला में आज भारी तो ये दो दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, आज और 25 जुलाई के लिए शिमला, मंडी, कुल्लू़, चंबा (सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा), सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा (नूरपुर, ज्वालाजी, देहरा) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 जुलाई को उक्त जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के नदी और नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी है। साथ ही अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। भूस्खलन संभावित मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाएं। तापनाम की बात करें तो ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सबसे कम केलांग का 11.5 रिकॉर्ड किया गया है।