Categories
Kangra

24 तक मतदाताओं को समझाया जाएगा वोट का महत्व

ऋषि महाजन/नूरपुर। विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाने और शत प्रतिशत मतदान करने के बारे में जागरूक करने के लिए 12 से 24 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को वोट का महत्व समझाने के साथ ईवीएम के द्वारा वोट डालने की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई जा रही है।

Breaking : हिमाचल कैबिनेट – SMC शिक्षकों और चौकीदारों को बड़ा तोहफा

निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने ये जानकारी दी है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वीरवार को तीन टीमों द्वाराच कवन, बासा, थोड़ा, भलून, बारल, कोपड़ा, खज्जियाँ, नियाड़ के साथ-साथ हटली एक व दो, कोटपलाहड़ी, टिका नगरोटा में मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया गया।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को बरमोली, खेल, खज्जियाँ एक व दो, मांऊ,
जौंटा, मनकोट, भड़वार के अतिरिक्त रिन्ना, बाण, हार तथा बागनी में
मतदाताओं को बूथ स्तर पर जागरूक किया जाएगा। जबकि 17 सितंबर को खैरियां एक व दो, मिंझग्रा, संझूड़,भोलठाकरां तथा डमोह में स्वीप कार्यक्रम होंगे।

हिमाचल : भरे जाएंगे वेटरनरी फार्मासिस्ट के ये 17 पद-यहां जानें डिटेल

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा
है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *